Love Shayari in Hindi: Love is an enduring emotion that has been celebrated and treasured throughout history. Hindi love poetry, or “Shayari”, has long been a popular way to express this emotion in India; today there are thousands of beautiful examples available with their own distinctive styles and messages. In this article, we will be looking at the top 1000+ best love Shayari with images.
Love Shayari can be divided into various categories based on style and message. Some express the emotions of a lover, while others celebrate the beauty of love itself. Let us take a closer look at some popular categories of love Shayari.
The romantic category of love shayaris is those written to express romantic feelings towards someone special. These romantic phrases often convey passion and affection, making them ideal for expressing your affection towards someone special. Examples include “Tumhe paane ki chahat mein, ek raat bhi na soye hum” (I didn’t sleep a single night in my desire for you) and “Tumse milne ko dil karta hai, par kuch sharam hai yaaro” (My heart longs to meet you but there’s some hesitation).
Love Shayari in Hindi
Surat Wo Jo Din Bhar Asman Ka Sath De,
Chand Wo Jo Raat Bhar Taron Ka Sath De,
Pyar Wo Jo Zindagi Bhar Sath DE,
Or Dost Wo Jo Pal Pal Mai Sath DE.
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते.
Kuch Rishto Ki Chamak Nahi Jati,
Kuch Yadon Ki Kasak Nahi Jati,
Kuch Dosto Se Hota Hai Esa Rishta,
Ke Dur Reh Kar Bhi Unki Mehak Nahi Jati.
[adinserter block=”2″]सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.
Kuch Rahe Na Rahe, Teri Mohabbat Ka Sahara Rahe,
Pyar Main Dooba, Hamesha Ye Dil Hamara Rahe,
Khushian Teri, Sare Ghum Mere Hon Dua Yehi Hai,
Ankhoon Main, Sada Chehra Tumhara Rahe.
आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है.
Beshak Wo Nahi Karti Baat,
Fir Bhi Unse Milne Ko Dil Bekrar Kyun Hai,
Unki Yad To Ab Raat Ko Sone Bhi Nahi Deti,
Jaane Humko Unse Itna Pyar Kyun Hai.
उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है.
[adinserter block=”3″]Pyasi Nigaho Ne Har Pal Unka Deedar Maanga,
Jaise Amavas Ki Har Raat Ko Chand Maanga.
Ruth Gaya Woh Khuda Bhi Humse,
Jab Humne Apni Har Duwa Mein Unka Saath Maanga.
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे,
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर,
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे.
New Love Shayari
ये गहरी लाल शाम,
तेरी यादों के समंदर में पिघल रही है,
रौशनी की कुछ बुँदे पानी में गिरकर,
चिँगारी सी जल रही है.
तुम शौक से चलो राहे वफ़ा लेकिन जरा संभल के चलना,
तूफान बहुत हैं वक्त पे न पहचाने कोई,
ये अलग बात वैसे तो शहर में मेरी पहचान बहुत है.
चाहिए मुझे वही सुनहरी घूप
चाहिए खुली हवा
हवा में घुली नमी से भीगना है
कब तलक पलकों की कैद में रखोगे मुझे
[adinserter block=”4″]तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ तो
दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.
अश्क उनकी आँखों के करीब होते हैं,
रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं,
दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने,
कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं,
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
रिश्तों कि ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,
झुकना परे तो झुक जाना अपनो के लिए,
क्योंकि हर रिश्ता एक नाजुक समझोता होता हैं।
[adinserter block=”5″]रिश्तों की ही घरोंदो में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर,
दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह,
दिल को है तुझ से ना मिलने का यक़ीन,
तुझ से मिलने की दुआ अपनी जगह।
दूर हो जाने से रिश्ते नहीं जाते,
न ही सिर्फ पास रहने से दिल जुड़ जाते,
दिलों के मसले हैं यही वजह है,
हम तुम्हें बस यु ही नहीं भूल पाते।
Latest Love Shayari 2022
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता,
इनका कभी भी बेकार अंजाम नही होता,
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,
तो कभी कोई पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
निभाएँ किस तरह रिश्ते,
समझ में कुछ नहीं आता,
किसी से दिल नहीं मिलता,
कोई दिल से नहीं मिलता।
रिश्ते में दुनियां तो आती जाती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती हैं
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी ना हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती हैं.
अश्क उनकी आँखों के करीब होते हैं
रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं
दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने
कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बेहद अनमोल होते हैं
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले
यह सोच लेना भूलने से पहले
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले.
लव शायरी हिंदी में
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात केह जाएगी,
पढ़ लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हारी कसम सारी कायनात वही रुक जाएगी.
आता नही था हमें इकरार करना
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए
ना जाने कैसे सीख गये इंतज़ार करना
तू मुझे क्यों इतना याद आता है
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है.
काश इक दिन ऐसा भी आये
हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम है
और वक्त ही ठहर जाए.
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है.
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है.
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में
कितना प्यार है तेरे लिए
जो कर दूँ बयान तो
तुझे नींद से नफरत हो जाए
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं.
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है
प्यारी कदर जिनकी दिल में होती है.
True Love Shayari Status
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन,
अल्फाजो को मायने मिले.
अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है
मुझे मेरी वफायें तुझे किसी
और का होने न देंगी
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी
उतना नहीं चाह सकते तुम्हें
जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेले करता हूँ तुम से
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं
जलकर हसरत की राह पर चिरा
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो न हो
इसलिए जब भी मिलू प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ.
Love Romantic Shayari
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.
तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं
तस्सवुर मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले
अब हम उन चर्चों से अब प्यार करते हैं
दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना हैं हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे
इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं हमको
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही
दिल में लगी आग, जब वो ख़फ़ा हुए
ये महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
वफ़ा करके तो कुछ दे न सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए.
कभी दिलों में हंसी तो कभी गम भी हैं
मुस्कुराती हुई आँखें कभी नम भी हैं
होठों की मुस्कान कभी फीकी ना हो आप की
क्यूंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं.
जाओ माफ़ किया तुम्हें
अब जीले जिंदगी अपनी मर्जी की
हम बादशाह हैं मोहब्बत के
बेवफाओं को मुँह नहीं लगाते
कितना प्यार करते हैं हम उनसे
काश उन्हें भी यह एहसास हो जाए
कहीं ऐसा न हो वो होश में तब आए
जब हम किसी और के हो जाएँ.
शायरी लव रोमांटिक
मरने को तो मर भी जाऊँ,
उसमे भी कोई मसला नहीं,
लेकिन ये भी तो तय हो कि,
अभी जी भी रहा हूँ या नहीं.
स्त्री का सौंदर्य उसकी देह नहीं है
उसकी भावना उसका प्रेम वात्सल्य
इतराना इठलाना रूठना जताना मनाना
सब उस के सौंदर्य की पंखुड़ियां है.
धड़काने आजाद है
पहारे लगा कर देख लो
प्यार छुपता नहीं
तुम छुपाकर देख लो.
तुझे याद करना भी अब
दिल का धड़कना सा बन गया है
पता नहीं जिंदगी सांसों से चल रही है
या तेरी यादों से.
तेरी दुआओं का असर है, जो अब तक मैं सलामत हूँ.!
तेरी आँखों की नमी नहीं, हाथों की लकीरों में बस्ता हूँ
मैं जानता हूँ जान-ए-जहाँ, तुझे बस मोहब्बत है मुझ से
तेरी साँसों की राह पकड़…., तेरी रूह में बस्ता हूँ.
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.
तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया,
तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया,
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं,
तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया.
Tadap ke dekho kisi ki chahat me,
To patachalega ki intezaar kya hota hai,
Yuhi miljaaye koi bina chahe,
To kaise pata chalega ki pyar kya hota hai.
Pyar kamjor dil se kiya nahi ja sakta,
Zaher dushman se liya nahi ja sakta,
Dil mein basi hai ulfat pyar ki,
Us ke bina jiya nahi ja sakta.
4 Line Love Shayari
Pada Na Fark Anokhi Zuban Likhne Se,
Zamin Zamin Hi Rahi Asman Likhne Se,
Raha Jisse Taluk Har Ghadi Mera,
Wo Ban Na Saki Meri Jaan Jaan Likhne Se.
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे.
Dil Ke He Nahi Jaan Ke Karib Hai Woh
Har Pal Saath Rehta Hai Apna Nasib Hai Woh
Khushi Ki Leher Ho Ya Ho Gum Ka Saaya
Dil Ne Har Pal Aapko Sabse Pass Paaya.
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू संमनद नजर आता है,
कहां रखुं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है.
Jindagi K Har Lamho Me Unhi Ko Pate Hain
Bhool Jayein Khud Ko Par Unhe Nahi Bhoolate Hain
Jane Kya Baat Hai Unme Ae Khuda
Jitna Bhoolate Hain Wo Utna Yaad Aate Hain.
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना.
Ae Khuda Jeene Ki Chahat Na Rahegi
Gar Wo Na Rhi To Mohabbat Na Rhegi
Kisne Kaha K Jee Lenge Hm Unke Bina
Dil Hi Na Rha To Dhadkan Kaise Rahegi.
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.
Rah Aisi Ho Ki Wo Chalne Pe Majbur Ho Jye
Chahat Aisi Ho Ki Wo Sochne Pe Majbur Ho Jye
Bhale Na Mile Hume Wo Abhi Per
Intzar Aisa Ho Ki Wo Ane Pe Majbur Ho.
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
Yado Me Teri Tasvir Chupa Rakhi Hai
Ankho Me Teri Surat Saja Rakhi Hai
Yakin Nhi To Mere Dil Ka Number Mila
Tere Hi Nam Ki Callertune Lga Rakhi Hai.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
Tere Pyar Me Do Pal Ki Zindgi Bahut Hai
1 Pal Ki Hasi Or 1 Pal Ki Kushi Bahut Hai
Ye Dunia Muje Jane Ya Na Jane
Teri Ankhe Muje Pehchane Yahi Bahut Hai.
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते है।
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.
Anjaan Ban Kar Aaya Kar,
Mehmaan Ban Kar Aaya Kar,
Tujhe Hi Bakhsi Hai Dil Ki Hukumat,
Ye Teri Hi Saltnat H Sultan Ban Kar Aaya Kar
Ashiko Se Bhari Hai Ye Duniya Sanam
Tumhe Ashiq Hazar Mil Jaenge
Magar Apne Dill Se Pucho Mere Saathiya
Kya Wo Bhi Tumhe Hamari Tarah Cahenge
Apki Yado Ke Rehte Hum Tanha Nahi
Apko Hum Yaad Na Kare Aisa Koi Lamha Nahi
Aapki Yade Bi Apka Ahsaas He
Hr Waqt Lagta He Ap Hamare Hi Paas He
Tuje Dekhne Ko Tarasta Rahu Mai
Mohabbat Me Aisi Saza To Na Doge
Kisi Or Ka Naam Tum Dilpe Likh Ke
Mera Naam Apne Dilse Mita To Na Doge
Aap Mere Pyar Par Ek Ehsan Karo
Apne Sare Gam Mere Naam Karo
Jo Lamhe Rulate Hain Aap Ko Yad Banakar
Aap Wo Aansu Meri Palkon Ke Naam Karo.
Cute Love Shayari
वजह नफरतों कि तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है.
मुझसे मोहब्बत करके क्या पाओगे
मेरे हालात के साथ बिखर जाओगे.
इश्क तो सदियों का अफसाना
अब वो मुझे नही लगता बेगाना.
साहिब.. इज्जत हो तो इश्क़ जरा सोच कर करना,
ये इश्क अक्सर मुकाम-ए-जिल्लत पे ले जाता है.
तुम हैरान कर दो हाल पूछ कर मेरा,
बता के सब ख़ैरियत मैं भी कमाल कर दूँ.
गजब की मुस्कराहट है तुम्हारी भी,
कमबख्त दर्द भी हैं और दर्द-ए-दवा भी.
मोहब्बत की दुनियाँ का भी एक अलग ही फसाना है
जहाँ चूड़ी की खनखन और पायल की छनछन भी एक तराना है.
तुम कमाल की निशानेबाज हो
वो भी तिरछी नजरो से सीधे दिल पर वार करती हो.
वो बरसात के मेघ सी आती है थोड़ा बरस के,
ना जाने कहा चली जाती है.
इसी कशमकश मे गुजर जाता है सारा दिन,
कि तुमसे बात करूँ, या तुम्हारी बात करूँ.
चलाये तीर तो किस किस ने लेकिन
मेरा क़ातिल, कोई तेरे सिवा नहीं.
ख्वाहिश नही मुझे मशहूर होने की
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है.
हर गुनाह कबूल है हमे,
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो.
अंदाज शायराना बेशक है हमारा भी लेकिन,
हर दफा टूटने की आवाज हो, वो आइना भी नहीं है हम.
तुमको दे दी है इजाज़त मैं ने,
माँगने से ना मिलूं तो…चुरा लो मुझको
बन्द करते हो जो हाथों से तुम आँखें मेरी
क्या कहूं मैं कि मेरा ध्यान किधर जाता है.
Couple Love Shayari
Barish Ke Paani Ko Apne Haathon Mein Samet Lo,
Jitna Aap Samet Paaye Utna Aap Humein Chahte Hai,
Aur Jitna Na Samet Paye Utna Hum Aap Ko Chahte Hai.
छु ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर ,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश न कर ,
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त ,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.
Har Nazar Ko Ek Nazar Ki Talash Hai,
Har Dil Mein Chupa Ek Ehsaas Hai,
Aap Se Pyaar Yuhi Nahi Ki Humnein,
Kya Kare Hamari Pasand Hi Kuch Khaas Hai.
रातें गुमनाम होती हैं ,
दिन किसी के नाम होता है ,
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह जीते हैं ,
की हर लम्हा सिर्फ दोस्तों के ही नाम होता है.
Muskan Tere Hoton Se Kabhi Jaaye Na,
Aansun Tere Palkon Pe Kabhi Aaye Na,
Poora Ho Tera Har Khwab,
Aur Jo Poora Na Ho Woh Khwab Kabhi Aaye Na.
दोस्ती को दिल से चुराया आपने ,
दूर रहते हुए भी अपना बनाया आपने ,
कभी भूल न पाएंगे हम आपको ,
क्योंकि याद रखना भी सिखाया आपने.
Aap Soch Rahe Hai Ki Aap Ko Bhula Rakha Hai,
Aap Ko Dil Mein Chhupa Rakha Hai,
Koi Dekh Na Le Aapko Isiliye,
Aankhon Ki Palkon Ko Jhukha Rakha Hai.
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर पल खुशिया दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
रब वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको.
Tumhe Daikh Kr Ye Nigah Jhuk Jay Gi,
Khamoshi Ab Hr Bat Keh Jay Gi,
Parh Lena In Ankhon Mei Apni Mohobat Ko,
Teri Kasam Saari Kaynaat Wahin Ruk Jay Gi.
क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा ,
हर वक़्त क्यों सोचे बस बुरा होगा ,
बढ़ते रहे बस मंजिलो की ओर ,
कुछ न भी मिले तो क्या तजुर्बा तो नया होगा.
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
लफ़्ज़ बिखर जाएँगे होंठों से तबस्सुम की तरह,
एहसास की बातें हैं ये… दिल थाम के सुनिए.
हर मर्ज़ का इलाज नहीं दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने में.
आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है.
मायूस ना हो, लबों को भी तकलीफ ना दे,
गर है प्यार तुझे, तो आँखों से बयां कर दे.
खामोशी की जुबां बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से।
रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।
दिल से दुनिया का जो रिश्ता है अजब रिश्ता है,
हम जो टूटे हैं तो कब शहर सलामत होगा।
दिल के रिश्ते अजीब रिश्ते हैं,
साँस लेने से टूट जाते हैं।
ये जब एहसास हो जाए कि दूरी अब दिलों में है,
मरासिम लाख गहरे हो पर रिश्ते टूट जाते हैं।
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनायें हैं,
सबसे ज्यादा वही रोया जिसने ईमानदारी से निभाये है।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते,
बस खामोश हो जाते है।
रिश्ते गर बंधे हो दिल की डोरी से,
दूर नहीं होते किसी भी मज़बूरी से।
कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है,
या तो दिल के, या तो आँखों के।
दिल के रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहाँ कदर ना हो वहाँ निभाना भी नहीं चाहिए।
Instagram Love Shayari
Is Dil Say Teri Yad Bhulai Nahi Jati,
Yeh Pyar Ki Dolat Hay Lutai Nahi Jati,
Is Dil Say Kaise Tumhe Bhulao Main,
Har Roz To Yeh Dunya Basai Nahi Jati.
न वो सपना देखो की टूट जाये ,
न वो हाथ थामो की छूट जाये,
ना आने दो किसी को इतने करीब,
की उसके दूर जाने सी इंसान खुद से रूठ जाये.
Tum Dil Ko Bekrar Kyo Nahi Karte
Meri Mohabbat Par Atbar Kyo Nahi Karte,
Jee Nahi Sakta Hoke Juda Tumse,
Lekin Tum To Mohabbat Ka Izhaar Nahi Karte.
ख्वाब सच हो तो मंजिले भी मिल जाती हैं ,
याद भी अक्सर तस्वीर में ढल जाती है ,
मांगो अगर तो सच्चे दिल से मांगो ,
क्योंकि एक दुआ से अक्सर तक़दीर बदल जाती है.
Kisiko Apna Banane Me Der Lagti Hai,
Ek Vada Nibhane Me Der Lagti Hai,
Pyar To Pal Bhar Me Ho Jata Hai,
Magar Unhe Bhulane Me Umar Lagti Hai.
आजकल हर शख्स हमें जिंदगी कैसे जिये ये सिखा के जाता है ,
पर कैसे बताये की एक ख्वाब अधूरा है हमारा ,
वर्ना हमसे अच्छा जीना किसे आता है.
Mohabato Mein Jinewale Khushnasib Hai,
Mohabato Mein Marnewale Bhi Ajib Hai,
Ajib Hai Humari Daastan Jane-E-Man,
Fasalo Par Rehate Hai Lekin Karib Hai.
सबसे घुल मिल जाने की आदत है हमें ,
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें ,
जितना कोई गहरा गम देता है ,
उतना ही मीठा मुस्कुराने की आदत है हमें.
Teri Yaad Mein Deewane Hoke Hum Chale,
Duniya Ko Bhool Mastaane Hoke Hum Chale,
Tu Kya Jaane Is Dil Ka Haal Kya Hai,
Hum Kya The Aur Kya Hoke Hum Chale.
कुछ ऎसी फितरत रही अपनी ,
प्यार में जीने की आदत ना रही,
जिन्हें चाहा वो मिल ना सके,
जो मिले उनसे मोहब्बत न हुई.
Famous Sad Love Shayari
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं दिल के रिश्ते में,
किरदार हल्का हो तो कहानी वहीं डूब जाती है.
रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते है,
जब पाँव नहीं दिल थक जाते है।
दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनायें हैं
सबसे ज्यादा वही रोया जिसने ईमानदारी से निभाये है
ये जब एहसास हो जाए कि दूरी अब दिलों में है
मरासिम लाख गहरे हो पर रिश्ते टूट जाते हैं
रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैँ
जब पाँव नहीं दिल थक जाते है
एक से रिश्ता टूटा तो दूसरे से जोड़ लेते हैं,
आजकल दिल के रिश्ते भी वाई फाई की तरह हो गए हैं.
आजकल लोगो पे क्या भरोसा करे
यहाँ तो दिल के रिश्ते भी दिमाग से निभाये जाते है
दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते
बस खामोश हो जाते है.
दिल से दुनिया का जो रिश्ता है अजब रिश्ता है
हम जो टूटे हैं तो कब शहर सलामत होगा
दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए.
दिल के रिश्ते अजीब रिश्ते हैं
साँस लेने से टूट जाते हैं.
हिंदी लव शायरी
Wo Muskra K Dard Taal Deta Hy,
Kisi Kisi Ko Khuda Ye Kamal Deta Hy,
Nazar Utha K Jis Ko Dekh Le Wo Ek Bar,
Yaqeen Karo Usay Mushkil Main Daal Deta Hy.
नाजुक सी चोट से दिल न टूटे ,
छोटी छोटी बात पर आप न रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना हमारे रिश्ते की ये डोर कभी ना टूटे.
Teri Hasraton Ke Aseer Ho Gaye,
Hum To Buss Ghamon Ki Tasweer Ho Gaye,
Kal Hum Mohabbatain Baanta Kartey Thy Faraz
Aaj Teri Mohabbat K Faqeer Ho Gaye.
वक़्त और ख़ुशी तेरे गुलाम होंगे,
हर पल और लम्हे तेरे ही नाम होंगे,
जरा मुड़ कर तो देखना,
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशाँ होंगे.
Pada Na Fark Anokhi Zuban Likhne Se,
Zamin Zamin Hi Rahi Asman Likhne Se,
Raha Jisse Taluk Har Ghadi Mera,
Wo Ban Na Saki Meri Jaan Jaan Likhne Se.
पल्कू से आँखों की हिफाजत होती है,
धड़कन दिल की अमानत होती है,
ये दिल का रिश्ता भी बड़ा प्यारा है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
Dil Ke He Nahi Jaan Ke Karib Hai Woh,
Har Pal Saath Rehta Hai Apna Nasib Hai Woh,
Khushi Ki Leher Ho Ya Ho Gum Ka Saaya,
Dil Ne Har Pal Aapko Sabse Pass Paaya.
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ़्ज़ों में बयां नहीं होते,
एक हसरत थी आपको मनाने की पर,
आप इतने अच्छे हैं की कभी खफा नहीं होते.
Jindagi K Har Lamho Me Unhi Ko Pate Hain,
Bhool Jayein Khud Ko Par Unhe Nahi Bhoolate Hain,
Jane Kya Baat Hai Unme Ae Khuda,
Jitna Bhoolate Hain Wo Utna Yaad Aate Hain.
मुश्किलो में हम जीना नहीं चाहते ,
गम के साथ हम मरना नहीं चाहते ,
यूँ तो रिश्ते बहुत बने इस जिंदगी में ,
पर आपसे जोड़ा रिश्ता हम खोना नहीं चाहते.
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं.
बहुत बुरे हो तुम फिर भी
तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता
और कितना प्यार करू मैं तुम्हे
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं
तेरे बिना तो सिर्फ साँसे चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो होती है जब तू पास होती है.
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है.
मत पूछ वजह की क्यू चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं बेवजह होता है.
Love Shayari for Boyfriend
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है.
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती.
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे है,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे है.
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
सुनो मुझे मरने से पहले
तुम्हारे साथ जीना है
तुम्हारी आँखों की गहराई में खोना चाहता हूँ मैं
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में सोना चाहता हूँ मैं.
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में
वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं.
हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में
आईना देख कर अब रात कट जाती हैं
दिल में दर्द है आँखों में बेकरारी है
हमें लगी इश्क की अजीब बिमारी है
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है कल की तरह.
Love shayari with Images
Ae Khuda Jeene Ki Chahat Na Rahegi,
Gar Wo Na Rhi To Mohabbat Na Rhegi,
Kisne Kaha K Jee Lenge Hm Unke Bina,
Dil Hi Na Rha To Dhadkan Kaise Rahegi.
लबो की ख़ामोशी आवाज बन जाती है,
दिल की धड़कन किसी गीत का साज बन जाती है,
यूँ तो मिलते हैं हर किसी से,
ख़ास तो वो है जिसकी मुलाक़ात याद बन जाती है.
Rah Aisi Ho Ki Wo Chalne Pe Majbur Ho Jye,
Chahat Aisi Ho Ki Wo Sochne Pe Majbur Ho Jye,
Bhale Na Mile Hume Wo Abhi Per.
Intzar Aisa Ho Ki Wo Ane Pe Majbur Ho.
कसूर ना उनका था ना हमारा,
हम दोनों ही रिश्तो की रस्मे निभाते रहे,
वो दोस्ती का एहसास जताते रहे,
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे.
Yado Me Teri Tasvir Chupa Rakhi Hai,
Ankho Me Teri Surat Saja Rakhi Hai,
Yakin Nhi To Mere Dil Ka Number Mila,
Tere Hi Nam Ki Callertune Lga Rakhi Hai.
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
क़यामत तक साथ निभाने का वादा है आपसे.
Tere Pyar Me Do Pal Ki Zindgi Bahut Hai,
1 Pal Ki Hasi Or 1 Pal Ki Kushi Bahut Hai,
Ye Dunia Muje Jane Ya Na Jane,
Teri Ankhe Muje Pehchane Yahi Bahut Hai.
Anjaan Ban Kar Aaya Kar,
Mehmaan Ban Kar Aaya Kar,
Tujhe Hi Bakhsi Hai Dil Ki Hukumat,
Ye Teri Hi Saltnat H Sultan Ban Kar Aaya Kar.
Ashiko Se Bhari Hai Ye Duniya Sanam,
Tumhe Ashiq Hazar Mil Jaenge,
Magar Apne Dill Se Pucho Mere Saathiya,
Kya Wo Bhi Tumhe Hamari Tarah Cahenge.
Apki Yado Ke Rehte Hum Tanha Nahi,
Apko Hum Yaad Na Kare Aisa Koi Lamha Nahi,
Aapki Yade Bi Apka Ahsaas He,
Hr Waqt Lagta He Ap Hamare Hi Paas He.
प्यार लव शायरी
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी,
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है.
फूल खिलते हैं, बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते,
ये फसाना तो निगाहों से बयां होता है।
अजीब रिवाज है मोहब्बत
करना किसी अंजान से,
जान पहचान से होता तो खबर
होती उसके किरदार से।
तनहा से हो गए हैं आजकल सितारे,
मौसम है की बदलता ही नहीं,
चकोर बैठे कबसे राह तकते,
ये चाँद है कि निकलता ही नहीं.
Read More – Hindi Shayari Images
काश की खुशियो की दुकान होती,
उनमे हमारी थोरी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे,
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती.
आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता,
बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता,
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब,
आप करते जो सवालात तो कैसा होता.
सिर्फ मोहब्बत को पाना ही मोहब्बत नहीं होती,
कभी तुम भी कर लेते ऐतबार तो ये दुरी न होती,
माफ़ कर देना गलतियों को मेरे,
तुम्हे चोट पोहचे ऐसी कभी मेरी तमन्ना नहीं होती.
जब तनहाई में आपकी याद आती है,
होठों पे एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी,
आपकी खुशी के बाद आती है.
Love Shayari for Facebook
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे.
Jab Se Ehsaas Tera Dil Me Utara Maine,
Band Aankhon Se Bhi Dekha Nazara Maine,
Yaadon Ki Kitaabon Me Saja Ke Rakhunga,
Har Lamha Jo Tere Sang Gujara Maine.
Jo Hai Dil Me Bata Kar To Dekho,
Chahat Ko Hoton Pe Lakar To Dekho,
Sab Kuch Mil Jayega Usi Pal,
Lekin Mohabbat Ko Ek Bar Jatakar To Dekho.
Mere Pyar Ka Hisaab Lagaoge,
To Mere Pyar Ko Behisaab Paoge,
Paani Ke Bulbule Sa Hai Mera Pyar,
Zara Sa Thes Lagi To Dhundte Reh Jaoge.
Tumhari Lovely Aankho Ne,
Hame Aise Attract Kiya,
Ke Sabko Neglect Karke,
Tumhe Hi Select Kiya.
Aaj Har Ek Pal Khoobsurat Hai,
Dil Me Mere Sirf Teri Surat Hai,
Kuch Bhi Kahe Ye Duniya Gham Nahi,
Duniya Se Jyada Mujhe Teri Zarurat Hai.
Hum Tere Dil Mein Rahenge Ek Yaad Bankar,
Tere Lab Pa Khilenge Muskaan Bankar,
Kabhi Hamein Apne Se Juda Na Samajhna,
Hum Tere Saath Challenge Aasmaan Bankar.
Honth Keh Nahi Sakte Jo Fasana Dil Ka,
Shayad Nazar Se Wo Baat Ho Jaye,
Is Umeed Mein Karte Hain Intezaar Raat Ka,
Ki Shayad Sapne Me Mulakat Ho Jaye.
Aapney Nazar Se Nazar Kab Mila Di,
Hamari Zindagi Jhoomkar Mushkura Di.
Zubaa Se To Hum Kuch Bhi Na Keh Sakey,
Par Nigahon Ne Dil Ki Kahani Suna Di.
Najro Se Jab Najar Ka Taqrar Hota Hai,
Her Mod Pe Kisi Ka Intezaar Hota Hai,
Dil Rota Hai Zakham Haste Hai,
Shayad Isi Ka Naam Pyar Hota Hai.
Aasman Se Uncha Koi Nahi,
Sagar Se Gahra Koi Nahi,
Yun To Mujhko Sabhi Pyare Hai,
Par Aapse Pyara Koi Nahi.
Love Shayari In English
Tera Saath Hai Toh Mujhe Kya Kami Hai
Teri Har Muskan Se Mili Mujhe Kushi Hai
Muskuraate Rehna Isi Tarah Humesha
Kyonki Teri Is Muskan Mein Meri Jaan Basi Hai
Nazar Chahti Hai Deedar Karna,
Dil Chahta Hai Pyaar Karna,
Kya Bataoon Is Dil Ka Aalam,
Nasib Me Likha Hai Intezar Karna.
Soch milni chahiye
dil toh apne aap hi mil jaate hai.!
Jab Kisiki Hansi Kisike Labon Ki Muskaan Ban Jaaye
Jab Kisike Sapney Kisike Armaan Ban Jaaye
Sacchi Mohabbat Usse Kehte Hai
Jab Kisiki Saanse Kisiki Dhadkan Ban Jaaye
Usse Kya Batau Ki Woh Mujhe Kitni Zarrori Hai
Usske Bina Meri Yeh Zindgi Adhuri Hai
Uska Pass Hona Mere Liye Saans Lene Ke Brabar hai
Agar Dur Gyi To Yeh Sansien Bhi Ruk Jani Hai
Pyar Tumse Na Karte To Aur Kya Karte,
Jaan Tumhare Naam Na Karte To Aur Kya Karte,
TumHi To Zindagi Ho Humari,
TumPe Na Marte To Aur Kya Karte.
Har Sham Se Tera Izhaar Kiya Karte Hai,
Har Khwab Me Tera Didar Kiya Karte Hai,
Diwane Hi To Hai Hum Tere,
Jo Har Waqt Tere Milne Ka Intzaar Kiya Karte Hai !!
Tere Bina Tutkar Bikhar Jayenge,
Tum Mil Gaye To Gulshan Ki Tarah Khil Jayenge,
Tum Na Mile To Jite Ji Mar Jayenge,
Tumhe Paa Liya To Markar Bhi Jee Jayenge.
Har Sham Se Tera Izhaar Kiya Karte Hai,
Har Khwab Me Tera Didar Kiya Karte Hai,
Diwane Hi To Hai Hum Tere,
Jo Har Waqt Tere Milne Ka Intzaar Kiya Karte Hai
Is Behte Dard Ko Mat Roko
Ye To Saza Hai Kisi Ke Intezaar Ki
Log Inhe Aansu Kahe Ya Deewangi
Par Ye To Nishani Hain Kisi Ke Pyar Ki.
Tu Jo Kah De Woh Kaam Kar Denge
Jo Tu Mange Ge Woh Tery Naam Kar Denge.
Ek Baar Kah Kar To Dekh A Jan-E-Wafa
Saari Zindagi Tere Naam Kar Denge.
Dil Bhi Tum Ho Dhadkan Bhi Tum,
Saanse Bhi Tum, Tum Hi Meri Jaan Ho,
Bas Dua H Khuda Se Ki Jab Bhi Karun Yaad Kisi Ko
To Bas Un Yadon Me Ek Tumhara Hi Naam Ho.
Mere DiL Se Saanson Ki Had Tak Tum Ho,
Mere Raaton Se Subah Tak Tum Ho,
Mere Khwabon Se Uski Tabeer Tak Tum Ho ,
Ab Kabhi Na puchna Kahan Se Kahan Tak Tum Ho,
Meri Saans Ke Sath Aakhri Saans Tak Tum Ho,
Barsho Ki Koshish Aaj Rang Layi Hai…
Dhund Ta Jise Sapno Ki Duniya Mai,
Vo Aaj Hakikat Mai Mere Saamne Aayi Hai…
Sukun Milta Hai Jab Unse Baat Hoti Hai
Hazar Raaton Mein Wo Ek Raat Hoti Hai
Nigah Uthakar Jab Dekhte Hain Wo Meri Taraf
Mere Liye Wohi Pal Poori Kaaynat Hoti Hai.
लव स्टोरी Romantic शायरी
तेरा मेरी जिन्दगी में आना
बस इत्तफ़ाक़ था या खुदा की साजिश ।
तेरा धीरे धीरे मेरी आदत बन जाना
तेरी भी ये चाह थी या बस मेरी थी रंजिश।
आदतों से ढल कर यू मेरी जरूरत बन जाना
एक हसीन ख्वाब था या जिन्दगी की खलिश।
Tum Mujhse Yun Rutha Na Karo,
Dil Ki Sharkan Badh Jati Hai.
Dil To Tumhe De Hi Chuke Hai
Jan Bacho Hai Wo Bhi Nikal Jati Hai.
Mujhse Nafrat Krke Bhi Khus Na Reh Payenge,
Mujhse Dur Jakar Bhi Pas Payenge,
Pyar Me Dimag Pr Nhi Dil Pe Ayetbar Kr K Dekhiye,
Apne Apko Mere Rom Rom Me Bsa Payenge.
Tumhare Chehre Ko Main Bhula Nahi Sakta,
Tumhari Yaadon Ko Main Dba Nahi Sakta,
Aakhir Ek Din Chali Jayegi Meri Jaan,
Par Is Dil Me Main Kisi Or Ko Bsa Nahi Sakta.
Terai Nazar Ko Hum Salam Karte Hai,
Dard E Dil Se Ham Paigam Karte Hai,
Tu Jab Bhi Nazar Uthaye To Sirf Mujhko Dekhe,
Yahi Dua Hum Khuda Se Subah Shaam Karte Hai.
Unko Pyar Karna Hamari Kamzori Hai.
Unko Keh Na Pana Hamari Majbori Hai.
Vo Kyun Nahi Samajhte Hamari Khamosi Ko,
Kya Pyar Ka Izhar Karna Zaruri Hai.
Izhaar Mohabbt Ka Kuch Aise Hua
Kya Kahe Pyar Kaise Hua
Unki Ek Jhalak Pe Nisar Hue Hm
Sadgi Me Mar-Mite Aur Ankho Se Ikarar Hua.
Ik Tum Ho Jeese Pyar Bhi Yad Nahi ,
Ik Mein , Hu Jeese Or Kuch Yad Nahi ,
Jindgi Moot Ke Do Hi To Tarane Hai ,
Ik Tume Yad Nahi , Ik Mujhe Yad Nahi .
Muskrana Chaha Muskra Na Sake ,
Geet Bhi Khusiyo Ke Hum Ga Na Sake ,
Paray To Kabhi Apne Bante Nahi ,
Hum To Apno Ko Bhi Apna Bana Na Sake .
Shayari Nasha Bhi Hai ,Ek Zajbaat Bhi Hai
HarToote Hue Dil Ka Ek Ehasaas Bhi Hai
Jo Samajh Sake Iske Lafzoon Ko,Uska Pyaar Bhi Hai
Aur Jo Na Samajh Sake, Uske Liye Ek Jhootha Khwaab Bhi Hai.
Read More – 2023 Whatsapp Status
Read More – Hindi Attitude Status
Read More – Romantic Status in Hindi
Conclusion
One of the most beloved categories of love shayari is funny shayari. These short messages tend to be lighthearted and humorous, making them a great way to start a conversation with your significant other. Examples include “Take my words seriously or else how will I ever smile”; and “Tumhari aankhon mein kuch bhi padh sakta hu, bas tumhare chehre par likha hua ‘dhoka mat dena’.” (I can read anything in your eyes except those words ‘don’t cheat’).
Love shayari can be classified based on the emotions they elicit. Some express longing and desire, while others celebrate love itself. Examples of shayari that express longing and desire include “Mujhe bharosa hai tum par, ki tum bhi mujhe pyaar karte ho” (I trust you that I love you too) and “Main tumhare liye apni saari duniye chhod sakta hu” (I can leave everything for you). Conversely, some express beauty through phrases such as “Pyar mein koi toh saari deta hai, geet likh deta hai” (Someone writes poetry with feelings in mind), or simply put: