Good Morning Shayari: It is always said that we should start our day with some positive thoughts. This helps in attracting energy and happiness. Morning is considered the best time to cultivate new thoughts and ideas.
If you want that whenever your loved ones get up in the morning there is a smile on their face, then send them some of the refreshing beautiful Good Morning Shayari in Hindi every day. A Shayari in Hindi has its own beauty and no one knows it better than us. Hence, we have gathered an exclusive collection of Hindi Shayari on our website, especially for you.
Good Morning Shayari
खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान.
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है.
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है,
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है,
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है.
मेरे ज़िन्दगी में सुबह की चाय की प्याली हो
उस चाय को बनाने वाली मेरी गर्लफ्रेंड घरवाली हो.
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना,
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना,
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना.
हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है,
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है,
दुर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है.
वादियों मे सूरज निकल आया है,
फिजाओं मे नया रंग चढ़ आया है.
आप हैं की खामोश बैठे है,
अब तो मुस्कुराइए क्यूंकि फिर हमारा MSG आया है..
GOOD MORNING
कुदरत का नियम है
मित्र और चित्र
दिल से बनाओ तो
उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे
गुड मॉर्निंग.
Read More – New Latest Good Morning Wishes 2022
Read More – Positive Good Morning Quotes
New Good Morning Shayari 2022
ऐ सुबह तू जब भी आती है,
कितने चेहरे खिलाती है,
कितने आँगन महकाती है,
और मेरी आवाज सबको गुड मॉर्निंग कह जाती है.
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ.
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
गुड मॉर्निंग जी
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
।।शुभ दिन।।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है.
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
Good Morning Wishes
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है.
कुछ लोग दिल में ऐसा असर डाल जाते हैं,
मिलते हैं बस कुछ पलों के लिए
और ज़िन्दगी भर के लिए दिल में घर बना जाते हैं।
गुड मॉर्निंग मेरी जान
Read More – Good Morning Quotes for Love
Read More – Inspirational Good Morning Quotes With Images
Good Morning Shayari in Hindi
जीत उसी के कदम चूमती है,
जो सुबह के उजाले से वाकिफ हो जाता है,
और जो चलती हवाओं से हाथ मिला लेता है,
और जो परिंदो की तरह उड़ान भरना जानता है.
चिलचिलाती धुप सर चढ़ गई हैं
घड़ी भी कबसे शोर कर रही हैं
अब तो उठ जाईये सरकार
वरना हथेली में बहुत खुजाल चल रही हैं.
ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“.
कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो.
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार.
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है.
सुप्रभात
सजती रहे खुशियों की महफ़िल
लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहें
कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे.
शुभ दिन
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले.
खुशबू बन कर मेरी सांसों में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते है रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना.
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वो खुशियाँ आपके कदमों में हो,
खुदा आपको वो सब हकीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनों में हो.
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आंगन में फुल खिलाना.
Read More – Good Morning Sunday Wishes
Good Morning Image Shayari
काश कोई एसी सुभा मिले मुकद्दर मैं,
आँख जो खुले तेरी चिडीयों की छन छन से.
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे.
बहुत ही आसान है जमीं पर घर बनाना,
दिल में जगह बनाने में जिंदगी गुजर जाती हैं.
हर सुबह रफ़्तार देती हैं
जिंदगी जीने की चाह देती हैं
तहे दिल से स्वागत करो सुबह का
यही तो उड़ान भरने का जस्बा देती हैं.
हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनती है,
हर दिन एक नई खुशी बनती है,
हर वक्त एक नई सोच बनती है,
और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती है.
सूरत जो तेरी देखि अपने मन के झरोखे से
दिल में एक ज्वार उठी तुझे पाने की जो रुके ना रोके से,
सु-प्रभात,आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो.
दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना,
और अपना ख्याल रखना.
कुछ लम्हों की जिंदगी है,
जी लो इसे खुशनसीबों की तरह,
महकते रहो सदा फूलों की तरह,
अगर बिखरों तो बिखरो खुशबु की तरह.
आपकी ज़िन्दगी में खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर दूर तक गम का नाम ओ निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमे,
और कभी ज़िन्दगी में आपकी शाम न हो.
दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे।
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे.
Read More – Good Morning Monday Wishes
Read More – Good Morning Tuesday Wishes
Shayari Love Good Morning
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं.
सबकी ख़ुशी में हो मेरी ख़ुशी,
ऐसा मेरा नजरिया कर दो,
सबके चेहरे पर एक छोटी सी ख़ुशी ला सकूँ,
तुम मुझे ऐसा जरिया कर दो.
काश हम 1 SMS होते,
बस 1 click मे आपके पास होते,
माना कि आप हमे डिलीट कर देते,
लेकिन कुछ देर के लिए तो हम आपके पास होते,
और बड़ी खुशी से कहते Good MORNING.
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात.
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पे आपको,
देता है ये दिल दुआ बार-बार आपको.
यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना.
अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है।
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है.
दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको.
फूलों सी प्यारी,
नई सुबह हो तुम्हारी,
इतनी सी दुआ,
बस कुबूल हो हमारी.
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
Read More – Good Morning Wednesday Wishes
Read More – Good Morning Thursday Wishes
Whatsapp Good Morning Shayari
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है.
जिंदगी का हर पल खुश रह कर जिया करो,
क्योंकि रोज शाम केवल सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढ़लती हैं.
चाँद गया बादलों के पीछे
सूरज चढ़ आया हैं आसमाँ में
अब आप भी उठ जाईये जनाब
पापा खड़े हैं हंटर लिये इंतज़ार में.
कोशिश कर रहा हूं की कोई मुझसे न रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ न छुठे,
रिश्ते कोई भी वो उसे ऐसे निभाऊं,
कि उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न छूटे.
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है.
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
Good Morning
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning 🙂
एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता,
और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं,
शुभ प्रभात !!
सुबह होने के साथ दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलने के बाद दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों की सौगात हों आपके आँचल में,
मेरे होंठों पर यही फ़रियाद होती है.
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियाँ आपके पास हो.
Read More – Good Morning Friday Wishes
Read More – Good Morning Saturday Wishes
Romantic True Love Good Morning Shayari
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
गुड़ मॉर्निंग
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
आज फिर सुबह खिलखिलाई है, हुआ है फिर एक नया सवेरा।
चहचहा रहे हैं परिंदे और कलियों ने फिर आज रंग बिखेरा।
तू आज फिर एक बार मुस्कुरा दे, तो हो जाये मेरा ये दिन पूरा.
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें.
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है.
इश्क करना सीखा है,
नफरत के लिए जगह नहीं,
बस तू ही तू दिल की धड़कन में है,
दूसरों के लिए जगह नहीं.
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली,
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है!!
मैंने कहा रुक तो सही,
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं,
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है.
अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
🌞GOOD MORNING DEAR🌞
Read More – Motivational Rahat Indori Shayari
Friend Good Morning Shayari
बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे कुछ ऐसी हालत है,
आप जैसे दोस्त को याद किये बिना..
दिन कि शुरुआत नही होती.
GOOD MORNING
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो.
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है,
सुप्रभात दोस्तों.
एक हसीन पल की जरूरत है हमें
बीते हुए कल की जरूरत है हमें
सारा जहाँ रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमें.
तेरे वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये नगर, ये डगर, मेरा दिल तेरे लिए
तू खुसबू देती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नई सुबह का पैगाम है तेरे लिए.
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास
नदिया के जल में भी हैं खनकती आवाज
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज
दिल से कहते हैं सुप्रभात, सुप्रभात, सुप्रभात.
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना.
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा.
दोस्तों उठो सूरज निकलने लगा है,
दोस्तों फूलों का बाग महकने लगा है,
दोस्तों अब नींद से जाग जाओ,
क्योंकि अब सपने सच करने का वक्त होने लगा है.
Read More – रोमांटिक शायरी हिंदी में
Good Morning Shayari for Love
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”.
सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
मुस्कुराओ क्या गम है,
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास.
चाँद तारो के दुनिया से अब लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ…
चाँद और सितारों अब कहो अलविदा,
और इस नई सुबह में ढल जाओ.
आपकी मुस्कराहट का हैं हमें इंतजार
आँख खोलिए तब ही तो आएगी बहार
महकेगा रोम रोम सारा
जब दिन होगा शुरू आपके दीदार से हमारा.
फूलों सी प्यारी,
हो हर सुबह तुम्हारी,
बस यही है गुज़ारिश,
हो हर ख़्वाहिश पूरी तुम्हारी।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ.
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ये जिंदगी आपकी है,
बस इसे अपने मस्त स्वभाव में जियो.
Good Morning
Read More – New Friendship Shayari
Good Morning Lovely Shayari
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे.
शायराना अंदाज में कुबूल करे नजराना
खिल रही है सुबह लेकर नया फ़साना
अपनी मुस्कान से इसे शुरू करे
यही हैं खुशियों का अनमोल ख़जाना.
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी.
Good Morning Dear
रात बीती अब खिलती सुबह आयी!!
इस दिल की धड़कन को भी आपकी याद आयी!!
हमारी सांसों ने महसूस किया उस हवा को
जो आपसे होकर हमारे पास आयी.
ताजे फूल यू को परेशान करने के लिए इंतजार कर रहे हैं
उर होठों को चखने की प्रतीक्षा में गर्म कॉफी
सूर्य, पक्षी, ठंडी हवा – सभी देख रहे हैं
उर विंडो पर यू गुड मॉर्निंग कहने के लिए
आपका दिन शुभ हो.
आज सुबह का सूरज बिलकुल आप जैसा निकला है,
वही खुबसुरती,
वही नूर,
वही गुरुर,
वही सरुर,
और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर!! गुड़ मार्निंग.
यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो.
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं,
सूरज को करें वेलकम…तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
स्नेह का धागा
और संवाद की सुई,
उधड़ते रिश्तों की
तुरपाई कर देती है।
संवाद बनाये रखिये।
सुप्रभात।
Good Morning Shayari English
Subha Ki Kiran Apko Aa Ker Uthaye,
Thandi Si Hawa Aaye Or
Apko Humara Ehsaas Dilaye,
Fir Aaye Humari Pyar Bhari Yaad Aapko Or
Apke Hothon Pe Muskurahat Aa Jaye.
Phoolon Kiwadiyon Main Basera Ho Aapka,
Sitaron Ke Agan Main Savera Ho Aapka,
Duaa Hai Ek Yaar Ko Ek Yaar Ke Liye,
Humse Bhi Khubsurat Ho Naseeb Aapka.
Iss Qadar Door Hokar Dooriyaan Badhaya Nahi Karte
Chaahne Walo Ko Is Qadar Tadpaya Nahi Karte
Subah Uthte Hi Jo Soche Sirf Naam Aapka
Awaaz Sunaane Ko Usko Sataya Nahi Karte!
Good Morning
Moon is Doobing,
Sun is Oogging,
Birds are chillaying,
Hen is kukdukuing,
Flowers are khushbu maaring,
Peacock is Naaching,
All kahing to U GOOD MORNING.
Sawere Sawere ho Khushiyon ka Mela,
Na logo ki Parwah na Duniya ka Jhamela,
Panchiyon ki Sangeeth ho aur Mausam Albela,
Mubarakh ho Aapko ye Naya Sawera.
Good Morning Shayari for GF
मेरी हर सुबह आपको देखने के बाद ही शुरू होती है
आपको देख कर ही लगता है सच में इस धरती पर पारियां भी होती है.
तेरे गम को मैं अपनी रूह मैं उतार लूँ,
ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस एक मुलाकात मैं जुगार लूँ.
बनके तुम सुबह हर दिन आते हो!!
बनके के तुम सूरज की रोशनी हर दिन लाते हो!!
छू लो दिल को मेरे बनकर एहसास
तुम खुशी बनकर मेरी हर दिन आते हो.
गुड मॉर्निंग जान
ताज़ी हवाओं में फूलों की सुगंध हो,
सूरज की किरणों में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी आंखों की पलकें
उन पलकों में गुड मॉर्निंग कहने वाली सुबह हो.
ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी.
Read More – Attitude Shayari Status
Read More – Sad DP
You can send these sweet touching Good Morning Hindi Shayaris as a text message, as a WhatsApp message, post them on your Facebook timeline or on another social platform every morning to make your loved ones know how much you care for them. Sending these selected pieces of poetry from renowned poets will practically make a big difference in the lives of your loved ones.
Hindi Shayaris have gained huge popularity in India over the last few years. The majority of the people in India not only find it easy to read but can relate to the deep meaning in each piece of work. For Hindi lovers, we have some of the best collections for Good Morning Shayaris.
Fun is an essential part of our life. It helps in easing the sorrow and creates a happy ambiance. Keeping in mind that some people may also want to start their day on a lighter note, we have incorporated some of the Funny Good Morning Shayari on our website. Send them to your friends and relatives who are a little light-hearted and believe in enjoying every bit of their life. Our website has something interesting for every one of you.
Good Morning Images With Shayari is a great way to send morning to your beloved. In this article, we have presented the Top Good Morning Shayari collection in Hindi for you. You can use the Good Morning Shayari of your choice from this Good Morning Shayari Collection in Hindi to say Good Morning to your loved ones. Good Morning Shayari in Hindi 2022.
You can win over your special someone by sending them a loving Good Morning Shayari. A positive thought Good Morning Shayari creates positive thinking and some positive thinking can make your whole day energetic and happy. Here you will find Good Morning Shayari to start your morning with new hope and positive thoughts.
If you are also looking for Hindi Good Morning Messages or Shayari for your Parents, Boyfriend, Friends, Husband, Wife, GF, BF then you are at the right place because you have come to Best Good Morning Messages, Messages, Shayari, Good Morning Shayari Images, Messages, Quotes, SMS Collection in Hindi.